PATNA: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम्) के राष्ट्रीय परिषद की अहम बैठक आयोजित हो रही है बैठक में जीतन राम मांझी समेत राष्ट्रीय परिषद के तमाम सदस्य और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के विधायक भी शामिल हो रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी अपनी पार्टी की कमान अपने बेटे संतोष सुमन को सौंप सकते हैं. जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संतोष सुमन की ताजपोशी राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर हो सकती है.
स्टैंड रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर बुलाई गई राष्ट्रीय परिषद की बैठक के के दौरान वहां मौजूद हम के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भी यह कहा है कि संतोष सुमन अगर पार्टी की कमान संभालते हैं तो इससे कार्यकर्ताओं के अंदर नया उत्साह भरेगा. गौरतलब हो की पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इसके पहले अपने बेटे संतोष सुमन को नीतीश कैबिनेट में अपनी पार्टी के कोटे से जगह मंत्री पद दिलवाने में सफल रहे और अब यह माना जा रहा है कि उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाया जाएगा. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अंदरूनी सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक संतोष सुमन को नेतृत्व की कमान देने के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की पूरी प्रक्रिया और फिर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का इंतजार किया जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर सुर्ख़ियों में रहते है साथ ही उनके नेतृत्व में पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान बढ़िया प्रदर्शन किया I